20-25 नामजद समेत 250 अज्ञात महिला पुरुषों पर दर्ज हुवा मुकदमा।
(भदोही) गोपीगंज। थाना क्षेत्र के पूरे बहुरिया गाँव मे शुक्रवार को देर रात चौथी लेकर गए युवक ओमप्रकाश उर्फ बबलू 40 पुत्र लछमण निवासी सोनखरी को कमरे के अंदर बन्द करके मारा पीटा गया था जिसका उपचार के दौरान वाराणसी ट्रामा सेंटर में शनिवार को देर शाम मौत हो गया था। मौत के बाद परिजनों के तहरीर पर एक व्यक्ति के खिलाफ धारा 304 में मुकदमा दर्ज करके तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में लगी थी।
वही युवक के पोस्टमार्टम होकर शव के वापस आने के बाद परिजनों समेत भारी संख्या में ग्रामीण पुरुष व महिलाएं रविवार को देर शाम ज्ञानपुर रोड के फूलबाग में शव को रोड पर रखकर तीन घण्टे तक जाम कर दिया गया था जिसको एक बार ज्ञानपुर क्षेत्राधिकारी कालू सिंह ने समझा बुझाकर शव को मार्ग से हटवा भी दिया था लेकिन परिजनों नें दोबारा जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर वापस शव मार्ग पर रखकर जाम लगा कर धारा को 302 करने, और मारपीट के दौरान मौजूद अन्य पर भी मुकदमा दर्ज करने समेत, मृतक के परिजनों के लिए आर्थिक सहयोग की मांग की आवाज मुखर कर रहे थे।
काफी समय तक जाम लग जाने की जानकारी मिलने पर एडिशनल एस पी डॉ संजय गुप्ता के पहुचने के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम को समाप्त करवाया गया था। उक्त मामले में गोपीगंज थाना में 25-30 नामजद समेत 250 के संख्या में अज्ञात महिला तथा पुरुष के खिलाफ सड़क जाम करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।