मुम्बई। मायानगरी के कलाकारों का नाम अक्सर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णयों के खिलाफ चर्चा में आता रहता है, लेकिन इस फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखने वाला एक शख्स ऐसा भी है जो पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा देशहित के लिये किये जा फैसलों से प्रभावित होकर नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जागरूक करने के लिये बाईक द्वारा मुम्बई से दिल्ली के सफर पर निकल चुका है।
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों में तरह तरह की भ्रान्तियां फैलायी जा रही है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। एक तरफ जहां फिल्मी दुनिया के कई लोग सीएए के विरोध में मार्च निकाला वहीं फिल्म अभिनेता व निर्देशक धीरज पंडित लोगों को जागरूक करने के लिये मुम्बई से दिल्ली के सफर पर निकल चुके हैं। मंगलवार की सुबह 10 बजे जब वे मीरा रोड से दिल्ली के लिये रवाना हुये तो उनका हौसला बढ़ाने के लिये विश्व हिन्दू परिषद के मयूर उचगांवकर, रवि मिश्रा सहित सैकड़ों लोग पहुंचे और विदा किया।
बता दें अभी हाल में प्रदर्शित हुई फिल्म ”जंक्शन वाराणसी” का निर्देशन किया था। साथ ही इस फिल्म में सेकण्ड लीड अभिनेता का किरदार भी निभाया था। इसके अलावा धीरज पंडित कई बंग्ला व मराठी फिल्मों में काम कर चुके है। श्री पंडित ने बताया कि इस समय वे पहला पड़ाव सिलवासा में लिये हैं। कहा कि सफर के दौरान वे जगह जगह रूककर लोगों को नागरिक संशोधन कानून के बारे में जानकारी दे रहे हैं। लोगों को बता रहे हैं कि इस कानून से देश के किसी भी हिन्दू या मुस्लिम का कोई लेना देना नहीं है। बल्कि यह कानून उनके लिये है जो पाकिस्तान बंग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक भेदभाव के शिकार अल्पसंख्यक होने के नाते हुये हैं। कहा कि 2014 के पहले से शरणार्थी बनकर जीवन गुजार रहे लोगों को इस कानून से नई जिंदगी मिलेगी।
उन्होंने बताया कि पहले दिन 150 किलोमीटर की यात्रा की है और इसके बाद सूरत, बड़ौदा, अहमदाबाद, एमपी और राजस्थान के विभिन्न शहरों में होते हुये दिल्ली पहुंचेगे। तत्पश्चात वहां से वाराणसी जायेंगे जहां उनके सम्मान में एक कार्यक्रम रखा गया है।