Home मुंबई फिल्म स्टार सुदीप पाण्डेय को बिल्डर ने दी एसिड अटैक की धमकी,...

फिल्म स्टार सुदीप पाण्डेय को बिल्डर ने दी एसिड अटैक की धमकी, पुलिस तमाशबीन बनी

1107
0

मुंबईमहानगरों में बिल्डरों की मनमानी थमने के नाम नहीं ले रही है। ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब बिल्डरों के फर्जीवाड़े की खबर सुनने में न आए। आम लोगों को ठगी का शिकार तो बनाया ही जा रहा है, अब खास लोग भी इससे बच नहीं पा रहे हैं। ताजा मामला फिल्म नगरी मुंबई का है जहां फिल्म स्टार सुदीप पाण्डेय को बिल्डरों ने पहले तो ठगा, और जब उन्होंने कार्रवाई करना शुरू किया तो एसिड फेंकने और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

धमकी देने वाला बिल्डर

फिल्म एक्टर सुदीप पाण्डेय ने इसकी शिकायत डीसीपी जोन-IX और क्राइम ब्रांच में की है। लेकिन पुलिस से मात्र आश्वासन ही मिल रहा है। इस बारे सुदीप ने हमारा पूर्वांचल को बताया कि 2013 में उन्होंने रियल स्टेट एजेंट रोहित नवल के माध्यम से जिला ठाणे, तालुका वसई, विलेज डोंगरी, विरार वेस्ट में दो 2 बीएचके फ्लैट k विंग, 104 और 304, मांदर हाईट्स, बिल्डिंग नंबर 4, सेक्टर 2 और तीन में ख़रीदा। एक फ्लैट की कीमत 24 लाख तीन हजार थी। इस तरह उन्होंने दो फ्लैट के लिए कुल 48 लाख छह रुपए बिल्डर को दिए।

फिल्म एक्टर सुदीप पाण्डेय

सुदीप ने बताया की ये उनकी मेहनत की कमाई थी। वो जल्द ही हिन्दी फिल्म वी फॉर विक्टर लेकर आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें कुछ रुपयों की जरूरत थी। तो उन्होंने फ्लैट बेचने का प्लान बनाया, लेकिन जब वे खरीददार लेकर अपने फ्लैट पर गये तो वहां किसी और का नेम प्लेट लगा हुआ था। सुदीप को तुरंत माजरा समझ आ गया। तत्काल उन्होंने पता किया तो पता चला कि बिल्डर ने फ्लैट कई लोगों को बेच रखा है।

दिवा: सस्ते घर के चक्कर में इस चालमाफ़िया के ठगी के शिकार हो रहे हैं गरीब

सुदीप ने जब बिल्डर से सम्पर्क किया तो उन्होंने पैसे वापस करने की बात कही। उन लोगों ने कुछ चेक भी दिये लेकिन वो बाउंस हो गए। मामला न बनता देख उन्होंने सम्बधित थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी मामला जस का तस बना हुआ है.

और अब जब कोई क़ानूनी कर्रवाई नहीं हो रही है तो बिल्डर राजू सुलिरे, अविनाश विक्रम, अलाऊदिन जुनेद शेख और किरन पुरुषोतम सुदीप को जान से मारने और एसिड अटैक की धमकी दे रहे हैं. एक दिन उनकी कार के पास कोई आदमी एसिड लेकर भी खड़ा था. ऐसे में उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. हालांकि इनके खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है लेकिन अभी भी आरोपी खुला घूम रहे हैं. सुदीप ने बताया कि उनका दोनों फ्लैट कई बार बेचा गया है. जबकि कागजात उनके पास ही हैं।

सुदीप ने महाराष्ट्र पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार लगायी है और एक लेटर लिखकर पुलिस को बताया है कि अगर उनके जान-माल को कोई नुकसान पहुंचता है तो उसके जिम्मेदार ये बिल्डर ही होंगे।

Leave a Reply