मिर्जापुर- सरकार ने विद्युत संयोजन कराने का नियम सरल कर दिया है। गरीबों के लिए मुफ्त संयोजन की व्यवस्था की है। फिर भी विद्युत चोरी की शिकायतें आम हो गयी हैं। इसी तरह मिर्जापुर में भी प्रशासन से विद्युत चोरी की शिकायत कई दिनों से की जा रही थी। शिकायत मिलने पर लखनऊ की विजिलेंस टीम ने गैपुरा, विजयपुर, व विरोही में जाँच की। बिजली विभाग के व्यापक जाँच अभियान की विजिलेंस टीम में निरीक्षक पंकज यादव, अवर अभियन्ता विजिलेंस आर. के. सोनकर, आरक्षी एजाज, आरक्षी फणीन्द्र, अवर अभियन्ता आलोक ओझा, एवं अवर अभियन्ता रमन चतुर्वेदी शामिल रहे। जाँच के दौरान प्रभुनाथ इंटरमीडिएट कॉलेज गैपुरा में बिना संयोजन के विद्युत उपभोग करते हुए पाया गया। विजयपुर के इस्माइल समेत कुल 13 लोगों के खिलाफ विंध्याचल थाने में विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। अवर अभियन्ता ने सभी से वैध संयोजन के बाद ही विद्युत उपभोग करने की अपील की। साथ ही साथ उन्होंने हिदायत दी की यदि भविष्य में कोई भी संयोजन अवैध पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। विद्युत विभाग की इस कार्यवाही से विद्युत चोरों में हड़कम्प मचा हुआ है।