भदोही। उप निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी भानू प्रताप सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी महोदया आदेश संख्या 773/जि0नि0का0पं0/सा0नि0/2021 के क्रम में विनोद कुमार यादव, प्रवक्ता राजकीय पालटेक्निक औराई मो0नं0-9451611568 एवं अवधेश कुमार, अनुदेशक रा0पा0औराई मो0नं0-8630634848 को त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु विकास खण्ड ज्ञानपुर में आरक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में अधिकृत किया गया था। दिनांक 11 अपै्रल, 2021 को वहॉ पर तैनात निर्वाचन अधिकारी डॉ0जय सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि न्याय पंचायत नथईपुर में तैनान सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री घनश्याम प्रसाद गुप्ता, अ0अभि0 आर0ई0डी0 को कोविड-19 में पॉजिटिव पाया गया है। जिससे सम्बन्धित साक्ष्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भदोही का प्रमाण-पत्र संलग्न है। न्याय पंचायत नथईपुर में सहायक निर्वाचन अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्वाचन अधिकारी डॉ0 जयसिंह द्वारा श्री विनोद कुमार यादव प्रवक्ता रा0पालि0 औराई तथा अवधेश कुमार, अनुदेश रा0पा0 औराई को सहायक निर्वाचन अधिकारी के दायित्वों के निर्वहन करने हेतु आदेश किया गया है। परन्तु इन दोनेा अधिकारियों द्वारा आदेश लेने से इन्कार कर दिया गया है। जिसके कारण वहॉ निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने में कठिनाई हो रही है। इस प्रकार इन लोगो के द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का उलंघन करने, संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन नही करने एवं जिलाधिकारी के आदेश का उलंघन करने एवं निर्वाचन में बाधा पहुचान के दोषी है, श्री विनोद कुमार यादव, प्रवक्ता राजकीय पालटेक्निक औराई मो0नं0 9451611568 एवं अवधेश कुमार, अनुदेशक राजकीय पालटेक्निक औराई मो0नं0-8630634848 के विरूद्ध भा0द0स0 में दी गयी सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत पुलिस प्राथमिकी (एफ0आई0आर0) दर्ज करके उसकी प्रमाणित प्रति अधोहस्ताक्षरी को उपलब्घ कराने का कष्ट करे।