महाराष्ट्र प्रदेश के मुम्बई स्थित चेम्बूर में बीपीसीएम रिफाइनरी में तेज धमाके के साथ आग लग गयी है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाकों में भूकंप जैसे झटके महसूस किये गये। यह धमाका 3 बजकर 7 मिनट पर हुआ। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं सायन और राजवाड़ी अस्पतालाओं को सतर्क कर दिया गया है।
देखा जा रहा है कि धमाके के बाद रिफाइनरी के अंदर तेज लपटें उठ रही हैंं। अग्निशमन दस्ता आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। राहत बचाव कार्य के लिए दो फोम टेंडर और दो जंबो टैंकर भी भेजे गए हैं। आग के कारण मोनो रेल सेवा बंद कर दी गयी है। वहीं आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों को जगह खाली करने के लिए बोल दिया गया है। जानकारी के अनुसार आग हाइड्रो क्रैकर प्लांट 2 में लगी है।
बता दें कि अंदर टंकियों में हजारों टन पेट्रोलियम भरा हुआ है। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो आसपास आग फैल सकती है। आग को युद्धस्त्र पर बुझाने का काम चल रहा है, लेकिन भीषण गर्मी हो जाने के कारण अग्निशमन अधिकारी दूर से ही आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस धमाकों को लेकर प्रशासन अलर्ट दिखायी दे रहा है। हालांकि आग कैसे लगी इसका कारण आग बुझने के बाद ही पता लग पायेगा। वहीं इस हादसे में कितनी जनहानि हुई है या नहीं कोई भी बताने में असमर्थ है।