Home मुंबई अंधेरी के एमआईडीसी इलाके के कामगार हास्पिटल मे लगी आग,कई घायल

अंधेरी के एमआईडीसी इलाके के कामगार हास्पिटल मे लगी आग,कई घायल

615
0
हमार पूर्वांचल
फोटो सभार एएनआई ट्विटर अकाउंट

मुंबई: अंधेरी एमआईडीसी इलाके में स्थित कामगार अस्पताल में सोमवार शाम 4 बजे भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, यह लेवल तीन की आग है। ताजा जानकारी के मुताबिक, आग हॉस्पिटल के 9वें फ्लोर पर लगी है। आग के बाद ऊपर के फ्लोर से मरीजों को फायर ब्रिगेड की टीम सीढ़ियों के सहारे बाहर निकाल रही है। इसी प्रयास में एक शख्स ऊंचाई से गिर पड़ा। कहा जा रहा है कि सिर में चोट आने से उसकी मौत हो गई है। इस आग की चपेट में आकर तकरीबन दो दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर 7 फायर इंजन, 5 जेट वैन, 2 क्विक रिस्पांस वैन, 3 स्पेशल एप्लायंस वैन, एक बीक्यू वैन, एक रेस्क्यू वैन, 2 एडीएफओ, एक डीएफओ भेजे गए हैं। आग बुझाने का काम फिलहाल जारी है। आग की वजह से हॉस्पिटल में धुंआ फैल गया है। मरीजों को पास के प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल में भी शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल हॉस्पिटल से सुत्रों द्वारा दिये गये जानकारी के अनुसार यह आग लगभग 4 बजे लगी है। आग लगने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। दमकलकर्मी कांच को तोड़ कर अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल रहे हैं।

Leave a Reply