इलाहाबाद बैंक के दूसरे मंजिल पर स्थित कालीन कंपनी के गोदाम में विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपए के कालीन समेत अन्य सामान जलकर हुए खाक।
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर पाया नियंत्रण।
बैंक के ऊपर हुए अगलगीे की घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में बैंक के सामने लग गई भीड़।
गोपीगंज थाना क्षेत्र के चकनंदावीर लालानगर् में इलाहाबाद बैंक के दूसरे मंजिल पर अमिताभ पाठक का कालीन का गोदाम स्थित है जिसमें देर शाम विद्युत शार्ट शर्किट से आग लग गई आग लगने के बाद उड़ते हुए धुंआ़े को देख जब लोग कालीन के गोदाम में पहुंचे तबतक आग तेज हो चुकी थी। जिसमें कुछ कालीन, फर्नीचर, AC, समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए अगलगी में लगभग डेढ़ लाख रूपये का नुकसान होना बताया गया वही इलाहाबाद बैंक के दूसरे मंजिल पर आग लगने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई और लोग भाग कर अगलगी के स्थान पर पहुंच गए वही ग्रामीणों के प्रयास से फायर विग्रेड पहुंचने से पहले ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया।