Home भदोही चार दुकानों में लगी आग,फिर भी नहीं गये पुलिस के पास

चार दुकानों में लगी आग,फिर भी नहीं गये पुलिस के पास

669
0
विश्वजीत राय रिंकू की रिपोर्ट

जब कोई घटना घटित होती है तो सबसे पहले पीड़ित पुलिस के पास जाते हैं किन्तु भदोही कोतवाली क्षेत्र के रामरायपुर गांव में लबे सड़क चार दुकानों में आग लगा दी गयी किन्तु पीड़ित पुलिस के पास नहीं गये। क्योंकि उन्हें भरोसा था कि पुलिस उनके मामले की सुनवाई नहीं करेगी।

बता दें रामरायपुर बाइपास रोड पर अतुल राय की नाश्ते की दुकान है, द्रुपति उर्फ ठकुराइन चाय पान बेचती है। वहीं बचई प्रजापति की नाश्ते की दुकान है तथा पप्पू नाई सैलून चलाता है। रविवार की रात किसी अराजकतत्व द्वारा इनकी दुकानों में आग लगा दी गयी। इस आगजनी की घटना में चारों दुकानें जलकर खाक हो गयी। साथ ही दुकान में रखा सामान भी जल गया।

आमतौर पर घटना के बाद लोग पुलिस के पास जाते हैं, लेकिन यह लोग अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास नहीं गये। बताया जाता है कि 2016 में बचई और द्रुपति की दुकान में आग लग गयी थी, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। बार बार दौड़कर लोग निराश हो गये। वहीं बीते 24 जुलाई को बचई की दुकान में चोरी हो गयी। जब इसकी शिकायत लेकर पीड़ित रजपुरा पुलिस चौकी गया तो उसे यह कहकर भगा दिया गया कि पहले चोर का पता लगाओ तब मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

Leave a Reply