Home मुंबई गिरगांव मे कोठारी हाउस मे लगी आग

गिरगांव मे कोठारी हाउस मे लगी आग

662
0

मुम्बई:तेज बारिश की समस्या के साथ गिरगांव के कोठारी हाउस मे रविवार शाम को अचानक आग लग गयी । जिसे बुझाने के लिए दमकल की नौ गाडिय़ां घटना स्थल पर पहुचकर आग पर काबू पाने की कोसिस कर रही है। हालांकि आग लगने के कारणो का अभी पता नहीं लग पाया है। आग की जानकारी मिलते ही फायरब्रिगेड ने तत्काल एक्सन लेते हुए नौ गाड़ियां मौके पर भेजी है।

मिलि जानकरीयो के अनुसार कोठारी हाउस पुरी तरह से कामर्शियल इमारत है।आग मे अभी तीन लोगो की फसे होने की आशंका है।आग को लेवल तीन का बताया जा रहा है।आग शाम ६ बजे लगी थी हालांकि आग पर अब पुरी तरह काबू पा लिया गया है और कुलिंग का काम जारी है,जिसमे अभी तक किसी का हताहत होने की खबर नही मिली है।

Previous articleबाम्बे हाईकोर्ट का मेट्रो को को आदेश
Next articleमुम्बई में बारिश ढायेगी कहर
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply