रिपोर्ट: रामलाल साहनी
मिर्जापुर: जनपद के पड़री थाना क्षेत्र के पैड़ापुर चौकी अंतर्गत छटहा गांव में मंगलवार की दोपहर एक झोपडी में आग लग गयी। यह झोपड़ी एक पंपिंग सेट के लिए बनाया गया था। आज मंगलवार दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में आग लग गई, जिससे उसमें रखा हुआ पाइप आदि हजारों के सामान धू-धू कर जल गये।
जानकारी के अनुसार छटहाँ गांव निवासी चंद्र कुमार पांडेय पुत्र वंश नारायण पांडेय की एक पंपिंग सेट घर से कुछ दूरी पर नहर के बगल में झोपड़ी लगाकर बनाए हुए थे। झोपड़ी में किसी तरह से आग लग गयी और धू-धू कर जलने लगी। झोपड़ी को जलता देख लोगों ने चंद्र कुमार पांडेय को मामले की सूचना दिया वही देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई। लोगों ने आनन-फानन में किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। वहीं आग की चपेट में आने से पंपिंग सेट हेतु लगा ट्रांसफार्मर भी जल गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।