सूरत से पवन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
शनिवार की सुबह देश के तीन बड़े शहरों में आग ने तांडव मचाया। मुम्बई हैदराबाद के बाद सूरत में आग का तांडव अभी तक जारी है। रात को शालू मिल में आग लगने से सैकड़ों लोगों के हताहत होने की खबर आ रही थी कि याालू मिल के सामने स्थित मारूति मिल में भी शार्ट सर्किट से आग लग गयी।
बात दें कि पांडेसरा में स्थित जर्जर हो चुकी शालू मिल की बिल्डिंग की छत ढह गयी। उपर की छत ढहने से नीचे के भी छत ढह गये। आग के कारण का सही पता नहीं चल पाया है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि ब्वायलर फटने से हादसा हुआ है। इस घटना में सैकड़ों लोगों के मरने की आशंका जतायी जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों में हो रही चर्चाओं की मानें तो अभी तक कई शव निकाले गये हैं, जबकि प्रशासन चंद मौत ही बता रहा है।
लोगों का यह भी कहना है कि जब मिल में 180 मजदूर काम कर रहे हैं तो आग लगने के बाद जब पूरी मिल जल गयी तो मजदूर गये कहां। यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब प्रशासन के पास भी नहीं है। वहीं शालू मिल में लगी आग के बाद मारूति मिल में आग लगने से हड़कम्प मचा हुआ है। हालांकि मारूति मिल से सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकाल लिये गये हैं।