Home गुजरात सूरत में आग का तांडव: शालू मिल के बाद मारूति मिल में...

सूरत में आग का तांडव: शालू मिल के बाद मारूति मिल में लगी आग

2017
0
सूरत से पवन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

शनिवार की सुबह देश के तीन बड़े शहरों में आग ने तांडव मचाया। मुम्बई हैदराबाद के बाद सूरत में आग का तांडव अभी तक जारी है। रात को शालू मिल में आग लगने से सैकड़ों लोगों के हताहत होने की खबर आ रही थी कि याालू मिल के सामने स्थित मारूति मिल में भी शार्ट सर्किट से आग लग गयी।

बात दें कि पांडेसरा में स्थित जर्जर हो चुकी शालू मिल की बिल्डिंग की छत ढह गयी। उपर की छत ढहने से नीचे के भी छत ढह गये। आग के कारण का सही पता नहीं चल पाया है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि ब्वायलर फटने से हादसा हुआ है। इस घटना में सैकड़ों लोगों के मरने की आशंका जतायी जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों में हो रही चर्चाओं की मानें तो अभी तक कई शव निकाले गये हैं, जबकि प्रशासन चंद मौत ही बता रहा है।

लोगों का यह भी कहना है कि जब मिल में 180  मजदूर काम कर रहे हैं तो आग लगने के बाद जब पूरी मिल जल गयी तो मजदूर गये कहां। यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब प्रशासन के पास भी नहीं है। वहीं शालू मिल में लगी आग के बाद मारूति मिल में आग लगने से हड़कम्प मचा हुआ है। हालांकि मारूति मिल से सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकाल लिये गये हैं।

Previous articleमुम्बई में कोठारी बिल्डिंग जलकर खाक
Next articleग्राम प्रधानों से मिलेंगे सीएम योगी
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply