Home मुंबई मुम्बई में फायरिंग, एक घायल

मुम्बई में फायरिंग, एक घायल

430
0

मुंबई: मरोल इलाके के माफखान नगर में असलम खान पठान नाम के व्यक्ति पर बीती आधी रात किसी ने फायरिंग कर दिया। जिसमे पठान गम्भीर रूप से घायल हो गया। पठान को आस पास के लोगो ने गंभीर हालत में लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

एमआईडीसी पुलिस थाने के सीनियर पीआई नितिन अलखनुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि रात में पठान के ऊपर किसी ने एक राउंड फायरिंग की है जिसके बाद हमने मामला दर्ज किया है। और छानबीन कर रहे हैं किस कारण और किसने फायरिंग की है अब तक नहीं पता चल पाया।उक्त घटना से आसपास इलाके मे लोगो मे डर घरकर गया है।

Previous articleविकास अधिकारी की पिटाई, कागजात फाड़े
Next articleमुम्ब्रा में लाश मिलने से सनसनी
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply