Home भदोही भदोही में फायरिंग से दहशत

भदोही में फायरिंग से दहशत

bhadohi

पूर्वांचल के भदोही जिले के करियांव बाजार में मंगलवार की शाम हुई फायरिंग से दहशत फैल गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी, लेकिन कोई हाथ नहीं आया। लोगों में दहशत का आलम यह था कि किसी ने लिखित प्रार्थना पत्र देने की हिम्मत नहीं की।

बताया जाता है कि करियांव क्षेत्र के रमयन पुर गांव का रहने वाला एक युवक करीब 8 बजे मंगलवार की शाम बाजार में पहुंचा और गन निकालकर दो फायर किये। फायरिंग के बाद लोगों में भगदड़ मच गयी। इसकी सूचना किसी ने भदोही कोतवाली को दी। सूचना मिलते ही भदोही कोतवाल नवीन तिवारी दल बल के साथ करियांव पहुंच गये। थोड़ी ही देर में भदोही क्ष्रेत्राधिकारी आशुतोष पाण्डेय भी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। फायरिंग करने वाले युवक का नाम तो लोगों ने बताया किन्तु दहशत इतनी कि किसी ने लिखित में देने की हिम्मत नहीं की। इस मामले में कोतवाल नवीन तिवारी ने बताया कि लिखित शिकायत किसी ने नहीं की है किन्तु कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाले युवक का नाम आशु मिश्रा बताया जा रहा है जो अपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके उपर अन्य राज्यों में भी मामले दर्ज हैं।

करियांव में काफी दिनों से चल रहा है तनाव

भदोही कोतवाली के करियांव बाजार के दुकानदारों और रमयन पुर के ब्राह्मणों के बीच मार्च 2018 को होली पर रंग डालने को लेकर बवाल खड़ा हो गया था। उसके दूसरे दिन बवाल खड़ा हो गया। जिसमें आगजनी व मारपीट हुई। कई दुकानों की तोड़फोड़ की गयी और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों के ​खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और बाजार में पुलिस की तैनाती कर दी। लगभग चार महीनों तक पुलिस तैनात रही। वहीं पुलिस हटने के बाद बाजारवासियों में दहशत व्याप्त है। दोनों पक्षों में जो आग लगी थी उसकी चिंगारी अभी तक बुझी नहीं है और कहा जा रहा है कि यह घटना भी उसी विवाद का परिणाम है।

Leave a Reply