जनपद जौनपुर के लोगों के लिए कोरोना से जुड़ी बुरी खबर आई है! मंगलवार की देर रात और बुधवार की आयी रिपोर्ट में एक सरकारी कर्मचारी समेत कुल 25 लोग कोविड- 19 रोग से पीड़ित पाए गए है । बुधवार को जिले में पहला सरकारी कर्मचारी कोरोना पोजिटिव मिलने से सनसनी फैल गई है।इससे पहले जनपद मे जितने भी मामले आये थे सभी प्रवासी श्रमिकों के थे परंतु बुधवार को संक्रमण से पोजिटिव मिले व्यक्ति के मिलने से सनसनी फैल गयी है! अभी तक जनमानस मे यह कहते हुए सुना जाता था कि जनपद का कोई मामला नही है बल्कि सारे के सारे मामले प्रवासियों के है परंतु आज यह भ्रम भी टूट गया!स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती करके पीडितो के घर के आसपास का इलाका शील करके सैनिटाइज कराया जा रहा है।
हलाकि खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक पुष्टि नही किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात बीएचयू वाराणसी से नगर के ओलन्दगंज निवासी व तहसील के लेखपाल मनमीत अग्रहरि समेत कुल 11 लोगो की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी।मनमीत ट्रेन द्वारा आने वाले यात्रियों के डिटेल्स करने के लिए ड्यूटी पर लगाये गए थे! तबियत खराब होने पर 30 मई को उनका सेम्पल लेकर भेजने के बाद होम कैरन्टीन में रखा गया था ! रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बुधवार को उन्हें अस्पताल भेजने के बाद ओलन्दगंज चौराहे को शील कर दिया गया। बुधवार की रिपोर्ट में भी 14 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। लेखपाल को छोड़कर सभी लोग दिल्ली , मुम्बई से आये हुये प्रवासी है।