जौनपुर :जिले में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आदरणीय घनश्याम मिश्र की अध्यक्षता व विनय अकेला के संचालन में उत्तर प्रदेश की धरा पर पहली बार काव्य गोष्ठी का समापन 23 जनवरी को शाम 7 बजे हुआ।
ज्ञातव्य हो कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कवि सर्व श्री साहिब बनारसी, छेदीलाल विबस, रामजनम शरन, जौनपुरी, विनय अकेला, तिलकधारी पाल आदि ने भयंकर ठंड और ओस पङ रहे वातावरण के बावजूद अपनी हिन्दी और भोजपुरी कविताओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के समापन से पहले हसरत जौनपुरी ने सबको आभार प्रकट करने के साथ-साथ अगले महीने भी आने हेतु आग्रह किए। गौरतलब हो कि काव्य सृजन संस्था मुंबई में हर महीने दूसरे रविवार को शाम 5 बजे से अबतक 68 बार काव्यगोष्ठी मना चुकी है जिन्होने जौनपुर जिले के काव्य रसिको की पुरजोर आग्रह पर वहां के भी प्रेमीजनो हेतु यह संस्था अपनी सेवाओंं को विस्तृत किया।
सनद रहे यह काव्यगोष्ठी हर महीने के विशेष तिथी के शुभ अवसरो पर या हर महीने के दूसरे रविवार को दोपहर 3 बजे से मंजगवा कला शिवकुमारी शिक्षण संस्थान में विनय अकेला व हसरत जौनपुरी की देख-रेख में आयोजित की जाएगी।