जौनपुर। कहते हैं ‘हाथ मे कंगन को आरसी क्या?’ तो बता बताना चाहता हूं कि यहीं हाल मछलीशहर लोकसभा के प्रत्याशी बी पी सरोज का है। पहले हम आपको इस अधूरे कहावत का यथार्थ बता देते है। इसमे प्रयोग किया गया ‘आरसी’ शब्द का मतलब होता है आईना या दर्पण कह ले इसलिए यह प्रत्यक्षता दिखाता है कि हाथ मे पहने कंगन को दर्पण की सच्चाई की जरुरत नहीं होती वही हुआ। बीजेपी ने मछलीशहर संसदीय सीट से बसपा के पूर्व सांसद बीपी सरोज को बनाया है जो कुछ दिनो पहले ही बीजेपी का हाथ थामा है। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें इस मछलीशहर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया दिया ।
जबकि इस सीट से बीजेपी सांसद राम चरित्र निषाद सांसद थे,जो हाल फिलहाल मे टिकट ना मिलने की नाराजगी मे समाजवादी पार्टी मे शामिल हो गये। नामंकन प्रतिक्रिया पूर्ण करने के बाद जैसे ही लोकसभा मछलीशहर के बीजेपी प्रत्याशी एसडीएम कार्यालय से बाहर आये पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और चुनावी सवालों की बौछार कर दिया। जिसमे उनके बीजेपी में शामिल होने पर प्रश्न का जबाब देते हुए बीपी सरोज ने बताया कि वह पीएम नरेन्द्र मोदी के विकास कार्य से बहुत प्रेरित थे,इसलिए बीजेपी मे सामिल हो गये।
उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर मै चुनाव लड़ रहा हूं। इसी बीच कोई पत्रकार उनसे पूछा कि पीएम नरेन्द्र मोदी का पूरा नाम क्या है तो कहा कि नरेन्द्र भाई मोदी जी। इसके बाद उनके पिछे खड़े कार्यकर्ता ने उन्हें पूरा नाम धीरे से बोला। जिसपर उन्होंने आधे अधूरे वाक्य में जाकर पीएम नरेन्द्र मोदी का पूरा नाम बता पाये। जिसका विडियों सोसलमिडिया पर अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा डालकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
Thanks