Home मुंबई महाराष्ट्र शासन की तरफ से आय टी आई में पांच दिवसीय शिल्पनिदेशक...

महाराष्ट्र शासन की तरफ से आय टी आई में पांच दिवसीय शिल्पनिदेशक प्रशिक्षण कार्यक्रम

766
0

मुम्बई। मुलुंड- 02.03.2020 शासकीय औद्योगिक संस्था, मुलुंड में अलग अलग जिल्हा के आय टी आय के प्रशिक्षक को एनहांसमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक के पढ़ाने की प्रक्रिया में वृद्धि हो इस मकसद से इस कार्यक्रम का आयोजन निदेशक डॉ अनिल जाधव जी के मार्गदर्शन से किया गया। अलग-अलग ट्रेड के 85 प्रशिक्षक को इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रशिक्षण दिया जा रहा।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफ डॉ दिनेश गुप्ता आमंत्रित थे। उन्होंने ” यात्रा आय टी आय से आय आय टी ” इस विषय पर व्याख्यान दे कर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कविता, कथा, कहानियां, अनुभव और कुछ एक्टिविटी के माध्यम से उन्होंने ” सिखाने की कला ” से सभी को अवगत कराया।
उन्होंने माइंडसेट के साथ साथ पढ़ाने के चार स्वर्णियम नियम बताए। जिसमे सौ प्रतिशत ध्यान देना, व्यक्तिगत न लेना, अनुमान न लगना और शब्दों की पवित्रता आदि को एक एक करके सरलता से बताया।

आय टी आय मुलुंड की मुख्याधिपिका ज्योति लौहार ने इस सेशन को आय ओपनर सेशन कहा, इस शिबिर की बातों को वह और उनकी टीम पहले से करते आ रहे है लेकिन इस व्याख्यान के बाद वह ज्यादा अवगत हो गए और पूरी सतर्कता के साथ उसे उतारेंगे ऐसा कहा। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन पाटिल सर ने किया इसी के साथ साथ गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, पेन के अंजलि मेम ने भी अपने विचार प्रकट किए।

Leave a Reply