Home सुल्तानपुर पांच साहित्यकार “गोस्वामी तुलसीदास सम्मान” से हुए सम्मानित

पांच साहित्यकार “गोस्वामी तुलसीदास सम्मान” से हुए सम्मानित

1094
0

सुलतानपुर। चर्चित साहित्यिक संस्था अवधी मंच से जुड़े जिले के पांच साहित्यकारों को ‘गोस्वामी तुलसीदास सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। जगतगुरू रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में अवधी साहित्य में सारस्वत योगदान के लिये वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.आद्या प्रसाद सिंह ‘ प्रदीप’, आशुकवि मथुरा प्रसाद सिंह ‘जटायु’, राणा प्रताप पी.जी.कालेज के हिन्दी प्रवक्ता ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह ‘रवि’, अवधी कवि मदन मोहन पाण्डेय ‘मनोज’ व कृष्णमणि चतुर्वेदी ‘मैत्रेय’ को सम्मान पत्र व राशि देकर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जगतगुरु रामभद्राचार्य ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.योगेश चन्द्र दूबे समेत देश भर के अनेक प्रमुख विद्वान उपस्थित रहे। दो दिवसीय इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में अवधी भाषा और साहित्य पर व्यापक विचार विमर्श हुआ। इस सम्मान को अवधी साहित्य में जनपद का गौरव बढ़ाने वाला बताते हुये युगतेवर के सम्पादक कमल नयन पाण्डेय, अभिदेशक के सम्पादक डॉ.ओंकारनाथ द्विवेदी, कथा समवेत के सम्मादक डॉ.शोभनाथ शुक्ल, के. एन.आई.प्राचार्य डॉ.राधेश्याम सिंह, राणा प्रताप पी.जी.कालेज के प्राचार्य डॉ.एम.पी.सिंह , वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.डी.एम. मिश्र, डॉ.सुशील कुमार पाण्डेय ‘साहित्येन्दु’ व अवनीश त्रिपाठी समेत अनेक प्रमुख लोगों ने प्रसन्नता जताई है।

Leave a Reply