गोरखपुर । उत्तरप्रदेश में सरकार का ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा हुआ तार-तार जब गोरखपुर के राजघाट थानाक्षेत्र के हसनगंज में रविवार की सुबह एक ही परिवार के 4 लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
इस परिवार के मुखिया रमेश ने जहां ट्रेन से कटकर आत्महत्या की, वहीं उसकी पत्नी और तीन बच्चों ने जहर खा लिया। इस घटना में गंभीर हालत में मुखिया की लड़की को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
सुत्रो के अनुसार यह परिवार व्यापार में घाटे की वजह से लाखों के कर्ज में डूबा हुआ था और सूदखोरों की धमकी से परेशान होकर इस आत्मघाती कदम को गले लगाया। रविवार की सुबह एक परिवार के लिए स्याह काली रात बनकर आई जब एक ही परिवार के पांच लोगों ने कर्ज में डूबे होने के कारण विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह उसी मकान में रहने वाले परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी हुई, तो कोहराम मच गया। पहले परिवार के मुखिया का शव सूर्यकुंड रेलवे ट्रैक पर मिला। उसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों को सामूहिक आत्महत्या की जानकारी हुई।