जौनपुर : खेतासराय कस्बा में पॉलिथीन के खिलाफ सख्ती व जागरूकता का असर दिखने लगा है। शनिवार को छापेमारी कर ईओ अमित कुमार ने पांच दुकानदारों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। ईओ और पुलिस के साथ नगर पंचायत कर्मचारियों को देख कई दुकानदार दुकान छोड़ कर फरार हो गये। प्रशासनिक कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
नगर में एक दुकान पर भारी मात्रा में पॉलिथीन बिक्री की शिकायत पर अधिशासी अधिकारी अमित कुमार अपने स्टाफ व पुलिस के साथ शुक्रवार को सायं अवधेश बरनवाल की दुकान पर पहुंच गये। तलाशी के दौरान उस दुकान से भारी मात्रा में पॉलिथीन बरामद हुआ।
कार्रवाई की डर से दुकानदार मौके से भाग लिऐ। इसी प्रकार ईओ ने राम आसरे, रोशन, शमसेर और अखिलेश के यहां से छापेमारी कर पॉलिथीन बरामद किया। इन दुकानों से बरामद लगभग एक कुंतल पॉलिथीन जब्त कर लिया गया। इन दुकानदारों पर कुल पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। ईओ अमित कुमार ने कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग करने पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना है। व्यापारी व उपभोक्ता पॉलिथीन का प्रयोग कदापि नहीं करें वर्ना बड़ी राशि का जुर्माना लगाया जाएगा।