मुंबई
72 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मुलुंड में विविध स्थानों पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन हुआ।
संम्मिश्र सोसाइटी,पी के रोड पर डॉ बाबुलाल सिंह द्वारा कन्हैयालाल गुप्ता की अध्यक्षता में, केशवपाडा पर डॉ सचिन सिंह द्वारा पीताम्बर साहू की अध्यक्षता में,ला ब शास्त्री मार्ग पर अरविंद टिबरेवाल द्वारा बी के तिवारी की अध्यक्षता में, मुलुंड कॉलोनी कांग्रेस कार्यालय पर डॉ आर आर सिंह द्वारा,देवीदयाल रोड पर नीता जोशी द्वारा गोविंद सिंह की अध्यक्षता में ,एकता एन जी ओ कार्यालय पर सुनील गंगवानी द्वारा राकेश शेट्टी की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने देश की संविधान की रक्षा की शपथ लेते हुए कहा कि देश की वर्तमान सरकार संविधान को तहस नहस कर तानाशाही ढंग से देश को चला रही है।किसान आंदोलन 2 महीने से देश की राजधानी में चल रहा है।175 किसान ठंड में ठिठुर कर शहीद ही गये।परंतु देश के प्रधानमंत्री के पास समय नहीं है।किसानों से बात करने का किसानों की असामयिक मौत पर दुःख जताने का?वक्ताओ ने तीनों अवैध ढंग से लाये गए किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की केंद्र सरकार से मांग किया।