Home जौनपुर जौनपुर के खेतासराय में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैगमार्च

जौनपुर के खेतासराय में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैगमार्च

703
0

जौनपुर। लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से कराने को लेकर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों ने मंगलवार को कस्बा समेत ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैगमार्च के जरिए निष्पक्ष और निडर होकर लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। पुलिस के साथ संंयुक्त रूप से निकाले गये फ्लैगमार्च का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।

एसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने थाने के सभी पुलिस कर्मी और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के साथ पुलिस बूथ पर पहुंचे। यहां से पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साथ मेनरोड, पुरानी बाजार, खुटहन मार्ग होते हुए पुनः चौराहे पर पहुंच कर फ्लैगमार्च खत्म हुआ। इसके अलावा जमदहां, जैगहां, मानीकला और गुरैनी जैसे अतिसंवेदनशील गांवों में भी पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैगमार्च करके लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फ्लैगमार्च का उद्देश्य इलाके में शांति बनाए रखना है। ताकि मतदाता बिना किसी भय या दबाव के स्वेच्छा से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार से अशांति फैलाने तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, उप निरीक्षक सुनील तिवारी, राजेश दुबे, अरुण पाण्डेय, मिट्ठूलाल, इंद्रजीत सिंह यादव, एसके तिवारी समेत थाने की पुलिस व सीआईएसएफ के जवान शामिल रहे।

Leave a Reply