मुंबई। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने मुंबईवासियों से गणेशोत्सव के दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह कोरोना काल है। सामाजिक दूरियाँ ही इसका सर्वोत्तम उपचार है। हम गणपति अपने यहॉं लायें, उनकी सेवा टहल करें, उनका खयाल रखें सब अच्छी बात है, परंतु साथियों इस बार की गणपति में हमें बहुत एहतियात बरतना होगा। विगत वर्षों में जैसा धूम धड़ाका होता था हमें उससे बचना है। जैसे लंबी कतारें होती थीं उससे बचना है। कोरोना कम हुआ है हिन्दुस्तान से पूरी तरह गायब नहीं हुआ है। आप मेरे लिये बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि हो सके तो वीडियो कॉल कर सबको बप्पा से आशीर्वाद दिलायें।
महामानव बाल गंगाधार तिलक के गणेशोत्सव का उद्देश्य ही लोगों को एकत्रित करना था ताकि अंग्रेज़ हमारी एकता से डर कर भारत को छोड़ कर भाग जाएं। डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि आज हमारी कायिक एकता कोरोना की खुराक है। आज हमें कोरोना को भगाना है तो फिजिकल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह मानना होगा। सिर्फ एक साल की ही तो बात है। अगले साल फिर धूम धाम से मना लेंगे। उन्होंने कहा कि अपना ख्याल रखियेगा, गणेशोत्सव की ढेर सारी शुभकामनायें।