Home भदोही जनपद वासी लाकडाउन का करें पालन, व दुकानों पर न लगाएं भीड़

जनपद वासी लाकडाउन का करें पालन, व दुकानों पर न लगाएं भीड़

421
0

जंगीगंज(भदोही)। कोरोना वायरससे देश व प्रदेश में काफी तेजी से बढ़ रहा है शहरों से गांव की ओर परदेसी घर की ओर आ रहे हैं ऐसे में सभी को युवा कार्यकर्ता ग्रामीणों को सतर्क बनाए रखने में सबका दायित्व है। यह बातें मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व आसाम प्रदेश सर प्रभारी संजय शुक्ला ने मोहनपुर रोही ने गांव में अपने कार्यकर्ताओं,  ग्रामीणों को जोश भरा। उन्होंने कहा सभी 2 गज की दूरी बनाए रखें तथा लाक डाउन का पालन करें।

जिस प्रकार जनपद को ऑरेंज में शामिल किया गया है, दुकाने खुल गई है। ऐसे में सभी भीड़-भाड़ ना लगाएं। अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले लॉक डाउन का पालन करें तभी गांव स्वस्थ रहेगा तब देश और प्रदेश स्वस्थ रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोरोना वायरस अभियान सफल होगा। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से आवाह्न  किया कि जो किसान सम्मान निधि नहीं प्राप्त कर रहे हैं वे शीघ्र ऑनलाइन करा कर, कृषि विभाग को दे, जिससे इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने युवाओं को मास्क सैनिटाइजर आदि भेंट किए। इस मौके पर तमाम युवा कार्यकर्ता, व्यवसाई, ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply