Home वाराणसी मकर संक्रांति के पर्व पर गरीबों को भोजन व दिया गया कंबल

मकर संक्रांति के पर्व पर गरीबों को भोजन व दिया गया कंबल

471
0

वाराणसी। मूरूई ग्राम सभा, सिन्धोरा बाजार वाराणसी रोड के समीप स्थित राम-जानकी, हनुमान मंदिर के प्रांगण में मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों के सहयोग से मकर संक्रांति पर पुण्य कार्य करके एक ऐतिहासिक पहचान बरकरार किया। जिसमें गरीबों को भोजन खिलाया गया और ठंड से बचने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कंबल दान दिया गया।

 

मंदिर के सदस्य फौजदार राधेश्याम शर्मा (पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष) ने बताया कि यह कार्यक्रम राम जानकी हनुमान मंदिर मरुई पर मकर सक्रांति उत्सव पर गाँव के गरीब बच्चो संग बाल भोज व असहाय माताओ को कंबल उपहार स्वरूप दिया जाता है। यह आयोजन मंदिर कमेटी सेवा समिती के सहयोग से हर साल होता है।

Leave a Reply