मुंबई। अचल जागृति मिशन के तत्वावधान में कोरोना नामक वैश्विक महामारी के चलते बेरोजगार, गरीब, असहाय, जरूरतमंद व्यक्ति को विगत कई दिनों से भोजन दिया जा रहा है।
सेवा परमोधर्म: — तिसरा दिन (01/04/2020) विशेष सहयोग — बाबू भाई पटेल, यादवेन्द्र श्रीवास्तव, और श्रमदान —
नरेश विश्वकर्मा, प्रितम विश्वकर्मा, कांतिलाल भारती का विशेष सहयोग रहा। उक्त सेवा में प्रतिदिन लाभार्थी संख्या – 50 व्यक्ति और व्यंजन — वेज पुलाव की व्यवस्था की जाती है। प्रति दिन की तरह आज भी कुल 50 जरूरत मन्दों को भोजन का बन्दोबस्त किया गया। जिसे श्याम अचल प्रियात्मीय और कांतिलाल भारती ने स्कूटी पर रख कर (पूरी तरह सुरक्षित मास्क और ग्लब्स पहनकर) घूम-घूम के खुद ही लोगों तक पहुचाया।
आज विशेष रूप से सहयोगी रहे, भाई Kantilal Bhati. ऐसे लोग ही मानवता को ज़िन्दा रखें हुए है। सैल्यूट है इनको।लोग कहते है कि नेकी करके बताना नही चाहिए। श्याम अचल ने बताया कि ये पोस्ट पब्लिसिटी के लिए नही है। आप इस पोस्ट से प्रेरणा ले सकते है। आप भी अपने आस-पास ऐसा पुण्य कर्म कर सकते है। बहुत सुकुन मिलता है। बताते हुए बहुत आनन्द का अनुभव होता है। मानव रूप में ईश सेवा है। श्याम अचल ने कहा मेरे साथ भाई कान्तीलाल भाटी जी का विशेष सहयोग रहता है। अचल जागृति मिशन टीम के सहयोगियों में श्रीकांत पांडे का भी सहयोग सराहनीय है।