Home मिर्जापुर मिर्जापुर में विहिप की रैली के दौरान जमकर बवाल, पथराव से मची...

मिर्जापुर में विहिप की रैली के दौरान जमकर बवाल, पथराव से मची अफरातफरी, फोर्स तैनात

603
0
हमार पूर्वांचल

मिर्जापुर : मिर्जापुर जिले में विहिप की जागरूकता रैली के दौरान मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे बवाल हो गया। बाजार में झंडे में फंसकर झालर और रॉड उखड़ने से नाराज दूसरे समुदाय के लोगों ने रैली में शामिल एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया।

हमार पूर्वांचल
घटना स्थल की तस्वीर

अफरातफरी मचने से इलाके की दुकानें भी बंद हो गई। सूचना पर डीएम, एसपी और छह थानों की फोर्स एवं पीएसी पहुंच गई। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष बालेंदुमणि त्रिपाठी और अन्य भाजपा नेता भी पहुंच गए। देर शाम तक तनाव बरकरार था।

हमार पूर्वांचल
विवाद के बाद धरने पर बैठे विहिप के लोग

विहिप ने घटना के विरोध में बुधवार को बंद का आह्वान किया है। 25 दिसंबर को अयोध्या में होने वाली शोभा यात्रा के मद्देनजर विश्व हिंदू परिषद के सदस्य मंगलवार को जागरूकता रैली निकाल रहे थे। जुलूस संगमोहाल से तेलियागंज, गिरधर का चौराहा होते मुकेरी बाजार, गणेशगंज होकर संगमोहाल जाना जाना था। जुलूस मुकेरी बाजार पहुंचने पर रैली के झंडे में फंसकर दूसरे समुदाय की ओर से सजाए गए झालर और रॉड उखड़ने लगे। इसी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। दूसरे समुदाय के लोगों ने रैली में शामिल एक युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद पथराव होने से अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते मुकेरी बाजार की सभी दुकानें बंद हो गईं।

हमार पूर्वांचल
सूचना पर पहुंचे डीएम अनुराग पटेल और एसपी शालिनी

सूचना पर पहुंचे डीएम अनुराग पटेल और एसपी शालिनी ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इसका असर नहीं हो रहा था। विहिप कार्यकर्ता पिटाई करने वालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति है। मौके की नजाकत को देखते हुए भारी मात्रा में फोर्स की तैनाती की गई है।

Leave a Reply