ऐतिहासिक रही विजयगिर पोखरा में राजेश परदेशी की भजन संध्या
राधा कृष्ण की झांकी में नाचा वृन्दावन, मनमोहक रही जीवन्त शिवबारात की झांकी
बरसठी। क्षेत्र के विजयगिर पोखरा निवासी प्रवक्ता आशीष पाण्डेय के यहां आयोजित साप्ताहिक धार्मिक अनुष्ठान विख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी और प्रयागराज की सोनी द्विवेदी के रसमय भजनों एवं झांकी भावगीत नृत्यों से ऐतिहासिक हो गया। परदेशी की पहली गणेश वंदन प्रस्तुति ने ही भजन संध्या के समां की ऐसी मधुर नींव डाली कि अर्धरात्रि के बाद तक अपने आसनों पर जमें श्रोतागण भावविभोर बने रहे। मजे की बात यह कि श्रोताओं में अधिकतर बौद्धिक क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल थे। जिनकी वाहवाही और प्रोत्साहन से परदेशी एवं उनकी टीम को नयी उर्जा मिलती रही।
कार्यक्रम के मध्य में प्रस्तुत राधाकृष्ण के रासलीला वाली झांकी में मयूर नृत्य से समावेश राधाकृष्ण के भाव नृत्यों ने ऐसा समां बांधा जेसे जीवन्त बृन्दावन रास बिहारी के साथ विजय गिर पोखरा में उतर आया हो। अंतिम दौर में प्रस्तुत की गयी शिवबारात की झांकी में नंदी के साथ शुक्र—शनिष्चरी का भावनृत्य तो लोगों का मनमोह लिया। बीच बीच में राजेश परदेशी द्वारा गाये जाते रहे भजन गीतों से श्रोता भाव विह्वल होते रहे। प्रयागराज की गायिका सोनी दृवेदी में छूम छूम छन नन बजे मईया पाव पैजनियाँ गाकर महफ़िल में बैठे लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. वरूणा नदी के तलहटी में बसे इस गांव में हुये उक्त आयोजन ने ऐसा प्रभाव डाला कि लोगों के बीच परदेशी की प्रशंसा आज भी जारी है। जो बीते दिनों में इतिहास बनकर अमर रहेगी।
वैसे भी प्रवक्ता आशीष पाण्डेय द्वारा आयोजित साप्ताहिक धार्मिक कार्यक्रमों में अखण्ड रामचरित मानस गायन, भगवान शिव का रूद्राभिषेक, भगवती दुर्गा जी का नवचण्डी महायज्ञ समेत अन्य कार्यक्रमों ने अंचल में अपने तरह के इकलौते धार्मिक अनुष्ठान का श्रेय प्राप्त किया। इसमें राजेश परदेशी मधुरस भक्ति प्रस्तुतियों ने इसे और भी अनूठा बना दिया। कार्यक्रम के दौरान अनेक जनप्रतिनिधि एवं बौद्धिक प्रतिष्ठित जनों की आवाजाही बनी रही। जिसमें एमएलसी बृजेश सिंह प्रिन्सू, भदोही जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, भदोही कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेन्द्र दूबे राजन, मछलीशहर भाजपा जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश प्रसाद त्रिपाठी, सुरेश मिश्र, बरसठी के पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेन्द्र प्रताप सिंह समेत क्षेत्र के अनेक प्रधानाचार्य शिक्षक अधिवक्ता एवं प्रतिष्ठित जनों ने उपस्थिति दर्ज करायी। आगंतुकों का स्वागत आयोजक परिवार के आशी पाण्डेय, उमाकान्त पाण्डेय, नागेश पाण्डेय, कमलेश व विमलेश पाण्डेय सहित रोहित व सौरभ पाण्डेय ने किया। इसके अलावा ग्राम प्रधान अच्छेलाल विश्वकर्मा, विभूति नारायाण उपाध्याय, दिनेश गिरी गोस्वामी समेत बैकुण्ठनाथ उपाध्याय, मुकेश पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, उमेश यादव, शिव उपाध्याय आदि शामिल रहे।