Home मुंबई वसई विरार मे वन विभाग के अधिकारी वन विभाग की जमीन बेच...

वसई विरार मे वन विभाग के अधिकारी वन विभाग की जमीन बेच रहे है :-RTI एक्टिविस्ट संजय गुप्ता

965
0

वसई मे फिर से होगा भोयदापाडा (वाघरालपाडा ) जैसी घटना ?

वन विभाग की जमीन भुमाफिया गरीबो को बेच कर गरीबो को कर रहे है बे घर

वन विभाग के अधिकारी पगार तो सरकार से लेते है लेकिन दलाली भूमाफिया की करते है

वसई तालुका के अंतर्गत अधिकतर वन विभाग की जमीन है जिसे वन विभाग के अधिकारी खुलेआम भुमाफियो को बेच रहे है
वन विभाग के जमींनो पर धड़ल्ले से भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण हो रहा है , वसई तालुका के अंतर्गत वन विभाग की बहुत सारी जगह है उन्हें बचाने व संभालने के लिए वन विभाग अपने अधिकारी व रक्षक नियुक्त किये है लेकिन वन विभाग की बहुत सी जगहों पर अतिक्रमण हो रहा है लेकिन अधिकारी बचा नही पा रहे है ,
कई समाज सेवको द्वारा अतिक्रमण हो रहे वन विभाग की जमीनों के बारे में अधिकरियों को बताया जाता है लेकिन अधिकारी सुनने को ना तैयार होते है और नाही
पत्र व्यवहार पर कर्यवाही करने को तैयार होते है तथा नाही अतिक्रमण करने वालो पर कोई कार्यवाही करते है जिस कारण से सरकारी महसूल डूब रहा है , महसूल बचाने में वन विभाग के अधिकारियों को कोई दिलचस्पी नही है
बोईदापाढा ,चिंचोटी ऐसे ना जाने कितने वन विभाग की जमीनों पे अतिक्रमण हो रहा है लेकिन वन विभाग के अधिकरी अपना फर्ज न निभा कर भुमाफियो से अपना रिश्ता निभा रहे है. इन भ्रष्ट अधिकारियों को वन विभाग की जमीन बचाने में कोई दिलचस्पी नही है या ऐ कहे कि भुमाफियो से नजराना बटोरने मे लगे है ।

Leave a Reply