भदोही। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल के रूप में अपनी पहचान रखने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक जाहिद बेग ने रमाकांत यादव के हाथ काटने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि भदोही का मुख्य उद्योग कालीन है जो हर वर्ग हर जाति के लोगों के सहयोग से ही पूरा होता है। इस तरह के बयान चंद लोगों को बरगला सकते हैं किन्तु हमारी एकता के तार को नहीं तोड़ सकते हैं।
आजमगढ़ी सेना के सहारे भदोही की जंग जीतने की सियासत
श्री बेग ने कहा कि इस तरह का बयान सिर्फ वोटों के ध्रुवीकरण के लिये दिया जाता है। ताकि कुछ अति उत्साही युवाओं को भड़काकर वोट हासिल किया जा सके। परन्तु उन्हें शायद यह नहीं पता कि भदोही के लोग एक दूसरे से ताने बाने की तरह जुटे हुये हैं। वे किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है। कहा समाजवादी पार्टी ने भदोही में विकास की धारा प्रवाहित की है। भदोही के लोग विकास की बात को सुनते हैं।
क्या आजमगढ़ की तरह बदनाम हो जायेगा भदोही
श्री बेग ने कहा कि प्रत्याशियों को यह बताना चाहिये कि भदोही के लिये उनके पास कौन सी योजनायें है। यहां के युवाओं को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि के लिये उनके पास क्या प्लान है। कहा कि जब यहां के लोगों के बीच कभी कोई जातीय व धार्मिक भेदभाव कभी रहा ही नहीं तो हाथ काटने की जरूरत कहां से आ गयी।
वहीं श्री बेग ने ग्लालियर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही साध्वी प्रज्ञा पर भी निशाना साधा। कहा कि उनके उपर लगे आतंकी आरोपों का फैसला अदालत करेगी किन्तु किसी शहीद का अपमान सिर्फ वोट के लिये करना कदापि उचित नहीं है। ज्ञात हो कि 26/11 को मुम्बई में हुई आतंकी घटना में पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की हत्या र दी गयी थी। जिसपर बयान देते हुये साध्वी ने अपना श्राप बताया था। इसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी।
भदोही को हाथ काटने वाला गुण्डा नहीं, विकास करने वाला सांसद चाहिये
श्री बेग ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करके सत्ता हासिल करना चाहती है। एक तरफ मोदी जी आतंक के प्रति कड़ा रूख अपनाने की बात करते हैं तो दूसरी तरफ आतंक का आरोप लगे प्रत्याशी को टिकट देकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है। कहा राजनीति के लिये समाज में नफरत फैलाना और शहीदों का अपमान करना दोनों गलत है। कहा गठबंधन का मकसद है कि ऐसे समाजविरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देकर समाज में एकता और भाईचारा पैदा की जाय तभी देश मजबूत होगा।