मुंबई। संरक्षण विभाग की जमीनों पर बनी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए जल्द ही एक अच्छी खबर मिल सकती है।मुंबई के पूर्व महापौर शिवसेना नगरसेवक प्रिं विश्वनाथ महाडेश्वर की एसआरए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश लोखंडे, एसआरए के उप जिलाधिकारी कल्याण पांढरे तथा एच/पूर्व की सहायक मनपा आयुक्त श्रीमती अलका ससाणे के साथ इस विषय को लेकर हुई एक परिचर्चा के बाद दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि संरक्षण विभाग की जमीनों पर बनी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को एसआरए योजना के तहत पुनर्वसन किया जा सकता है।
महाराष्ट्र के परिवहन व एडवोकेट अनिल परब के निर्देशानुसार पूर्व महापौर प्रिंस विश्वनाथ महाडेश्वर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नेअधिकारियों से इस विषय पर चर्चा की। इस प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा समन्वयक अनिल त्रिंबककर, शाखाप्रमुख संदीप शिवलकर, माझे घर प्रतिष्ठान के मंगेश येरुणकर,राजेश पालकर तथा विनायक गवस उपस्थित थे।