आनन्द पाण्डेय
समाजवादी पार्टी के नेता व जफराबाद विधानसभा के पूर्व विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी (गुरुजी) का निधन ब्रेन हेमरेज की वजह से लखनऊ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बीती रात 25 जून 11 बजे उनका देहांत हो गया। उनकी स्मृतियां क्षेत्र के बीच में सदैव रहेगी। भारतीय राजनैतिक स्वजातीय समाज के कुल भूषण, क्षेत्रीय समाज के राजनैतिक क्षेत्र के पुरोधा, पंडित कुलभूषण, शिराजे हिंद जौनपुर के, मडियाहूं तहसील के, हरद्वारी ग्राम सभा में प्रकाश के रुप में जन्मे मौलिक प्रखर वक्ता महाजन नायक पंडित श्री सचिंद्र नाथ त्रिपाठी का जन्म हुआ।
इन्होंने अनेका- नेक , गौरवान्वित विकास रूपी कार्य आजादी के बाद प्रथम बार विधायक बनने पर कर राम राज्य स्थापित करने का गौरव प्राप्त किया। आपने समाज में अप्रमित सेवाभाव का संकल्प लेकर पूरी तन्मयता से नर सेवा नारायण सेवा को, महामंत्र का,, सूत्र,, मानकर दैहिक रिचा का प्रारंभ किया।। ऐसे महामानव का, सूरज अस्त होने से जनपदीय- जनमानस, क्षेत्रीय -जनमानस ,ग्राम्य- जनमानस, आज असहाय महसूस कर रहा है। उनका योगदान जौनपुर मानस के लिए अविष्यमणनिय रहेगा।।
अंतिम संस्कार हेतु दर्जनों गाड़ियों के साथ जब श्री त्रिपाठी का पार्थिव शरीर मड़ियाहूं के रास्ते वाराणसी के लिये रवाना हुआ तो मड़ियाहूं विधायक श्रीमती लीना तिवारी व उनके पुत्र सात्विक तिवारी सहित सैकड़ों समर्थकों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।