Home जौनपुर पूर्व प्रधानाचार्य व समाजसेवी उमाशंकर यादव का हृदयाघात से निधन

पूर्व प्रधानाचार्य व समाजसेवी उमाशंकर यादव का हृदयाघात से निधन

659
0

जौनपुर
जौनपुर जिले के सड़ेरी ग्राम सभा के मूल निवासी एवं प्राथमिक विद्यालय सड़ेरी के पूर्व प्रधानाध्यापक उमाशंकर यादव का 74 वर्ष की उम्र में 3 जुलाई 2019 को दोपहर 12बजे उनके निवास स्थान पर हृदयाघात से निधन हो गया। उनकी अंतयेष्टि जौनपुर पचहटिया स्थित रामघाट पर जनप्रतिनिधियों,शिक्षाविदों, समाजसेवियों की भारी उपस्थिति में की गई। उनके देहांत के पश्चात आज भी शोक संवेदना व्यक्त करने वाले क्षेत्र के निवासी,सरकारी स्कूलों के शिक्षक,विभिन्न कांलेज के लेक्चरर तधा प्रबंधकों का उनके निवास पर ताता लगा हुआ है। गौरतलब हो कि उमाशंकर यादव अपने व्यवहार की वजह से सभी के दिलों में राज करते थे।उनकी मृत्यु की खबर सुनते ही क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर फैल गई।सड़ेरी ग्राम का बच्चा -बच्चा ही नहीं बल्कि जिले भर के उनके असंख्य रिश्तेदार,मित्र गण ही नहीं बल्कि पूरा समाज ही दु:खी है।हर कोई बस यही कह रहा है कि विश्वास ही नहीं हो रहा है कि साहब हम लोगों को छोड़कर चले गए।हर कोई यहीं कह रहा है जैसे लगता है कि वो कहीं घंटे दो घंटे के लिए गए है और लौटकर आते ही होगें।उनके छोटे भाई जिले के विख्यात पूर्व व्याख्याता शिवशंकर यादव उनकी पत्नी श्रीमती चिंता देवी शिवशंकर यादव,उमाशंकर यादव की पत्नी श्रीमती किशना देवी,पुत्रों प्रभात कुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव, पुत्री श्रीमती मंजू देवी राज बहादुर यादव,भतीजों मनोज कुमार यादव,राजेश कुमार यादव,संतोष कुमार यादव सभी का रो रोकर बुरा हाल है।वहीं उमाशंकर यादव की मृत्यु की खबर जैसे ही मुंबई पहुँची तभी शिक्षाविद् एवं यादव महासभा मुंबई के महासचिव चंद्रवीर बंशीधर यादव ने कहा कि आज यादव समाज ने अपने भाग्य विधाता को खो दिया।जौनपुर जिले के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व यादव समाज के सभी समाजसेवियों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो तथा संकट की इस घड़ी में परिवार वालों को दुखः सहन करने की शक्ति प्रदान करे ।

Leave a Reply