Home भदोही प्रमुख कालीन निर्यातक की पुत्र वधु को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मिली...

प्रमुख कालीन निर्यातक की पुत्र वधु को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की मिली उपाधि।

774
0
हमार पूर्वांचल
डॉ दीपिका कुशवाहा

भदोही : गोपीगंज क्षेत्र के गोपपुर स्थित आईडियल कार्पेट कम्पनी के प्रमुख कालीन निर्यातक श्रीराम मौर्या की पुत्र वधु डॉ दीपिका कुशवाहा को डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी के उपाधि से सम्मानित किया गया। शनिवार को वाराणसी स्थित भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान आई.आई.टी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में डीआरडीओ चैयरमैन सतीश रेड्डी ने जनपद के प्रमुख कालीन निर्यातक श्री राम मौर्या के पुत्र वधु डॉ दीपिका कुशवाहा को विद्यावारिधि के उपाधि से सम्मानित किया।

कालीन निर्यातक के पुत्र वधु को उपाधि से सम्मान मिलने पर क्षेत्र के लोगो मे हर्ष व्याप्त है। डॉ दीपिका कुशवाहा की प्राथमिक शिक्षा12 वी की वाराणसी और बीटेक गाजियाबाद से तथा एमटेक एन आईटी दुर्गापुर से हुई थी। हर्ष व्यक्त करने वालो में रामअचल मौर्या, काशी यादव, शोभनाथ गुप्ता, वसीम अख्तर, विजय जायसवाल समेत लोग रहे।

 

Leave a Reply