Home भदोही अंतर्जनपदीय गिरोह के चार बाइक चोर पाँच मोटरसाइकिल, तीन तमंचा व सात...

अंतर्जनपदीय गिरोह के चार बाइक चोर पाँच मोटरसाइकिल, तीन तमंचा व सात कारतूस, एक चाकू के साथ हुए गिरफ्तार।

1217
0

भदोही। गोपीगंज थाना प्रांगण में पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने खुलासा करते हुए बताया कि अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना गोपीगंज तथा क्राइम ब्रांच प्रभारी को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए थे। जिस क्रम में 24 अप्रैल को संजय कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना गोपीगंज प्रभारी टीम के अथक प्रयास की सूचना पर डॉ संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में व क्षेत्र अधिकारी ज्ञानपुर कालू सिंह के मार्गदर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर उक्त संयुक्त पुलिस बल के द्वारा 24 अप्रैल को मिर्जापुर रोड मंडी समिति के पीछे खंडहर नुमा आवास से जनपद भदोही व आसपास के जनपदों से चोरी की तमाम घटना में संलिप्त 4 अभियुक्त गणों को रात्रि के 10:30 बजे गिरफ्तार करने में अहम सफलता पाई व अभियुक्तगणों ने पूछ-ताछ करने पर बताया कि अपने भौतिक व दुनियावी सुख की पूर्ति हेतु जनपद भदोही तथा आस-पास के जनपद से हम लोग मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा आवश्यकता अनुसार अपने पास असलहा व कारतूस तथा चाकू रखते है।

हम लोग जनपद में घूमते रहते हैं तथा स्थान चिन्हित कर मोटरसाइकिल चुरा लेते हैं दिनांक 10 नवंबर को कस्बा गोपीगंज लाइन बाजार से अपाचे आरटीआर रंग सफेद हम लोगों ने चुराया था जिसका नंबर प्लेट बदलकर हम लोग इस्तेमाल करते थे, और बाकी मोटरसाइकिल जनपद वाराणसी से चुराई गई है, जिसे बिक्री करने के लिए उक्त सुनसान स्थान पर मोटरसाइकिल को एकत्रित किया गया था। जिन्हें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेख मिश्रा पुत्र स्वर्गीय सुरेश मिश्रा निवासी बहराइची थाना सुरियावा जिला भदोही विपिन गिरी निवासी बारी थाना सुरियावा जनपद भदोही, धीरज कुमार मौर्य मित्र महेंद्र कुमार मौर्य निवासी बालीपुर थाना ज्ञानपुर, धर्मेंद्र कुमार बिंद श्यामधर निवासी गजधरा थाना सुरियावा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीमों में संजय कुमार राय प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज, परमेश्वर सिंह, उप निरीक्षक अजय सिंह, प्रभारी स्वाट टीम भदोही व हेड कांस्टेबल मेराज अली, सचिन झा, कांस्टेबल राधेश्याम कुशवाहा, अजय यादव, अनिरुद्ध वैश्वार, सुभाष रहे।

सभी पकड़े गए अंतर्जनपदीय चोरों को संबंधित धाराओं में मुकदमा लिख कर जेल भेजा गया।

Leave a Reply