घोसिया:सावन महीने में जहाँ कावरियों के लिए एक लेन सुरक्षित कर दक्षिणी लेन से आवागमन चालू किया गया है वहीं जीटी रोड पर नियम कानून के तहत न चलने के कारण दुर्घटना में इजाफा हुआ है । औराई कोतवाली अन्तरगत् मंगलवार को दोपहर में दो मोटरसाइकिल सवारों को एक गलत लेन से जा रहे आटो चालक ने धक्का मार कर फरार हो गया ।
बताया जाता है कि मोहम्मद ताहिर 32 वर्ष एवं मोहम्मद सलीम 28 वर्ष दोनों सगे भाई निवासी नई बस्ती पांडेपुर वाराणसी मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदारी भारतगंज मांडा इलाहाबाद जा रहे थे एवं पूजा विंद 25 वर्ष प्रिया बिंद 22 वर्ष दोनों सगी बहन पुत्री राम प्रसाद बिंद निवासी भटौली मिर्जापुर अपनी स्कूटी से वाराणसी जा रही थी जैसे ही जीटी रोड पर दक्षिणी लेन घोसिया पहुंची की एक अज्ञात ऑटो चालक ने स्कूटी सवार बालिकाओ को धक्का मार दिया जिसके कारण बालिकाएं एक मोटरसाइकिल सवार से जा भिड़ी जिससे चारों सड़क पर बेतहाशा गिर पड़े और चारों को गंभीर चोटें आई।
घटना की सूचना पर औराई कोतवाल सुनील दत्त दुबे मौके पर पहुंचे और चारों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई ले गए जहां से चारों की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि जीटी रोड के किनारे बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए हैं पटरी न होने से लोगों का चलना फिरना दुश्वार हो गया है यहां तक कि जिसको अगल-बगल गांव में जाना होता है वह गलत लाइन का प्रयोग करते हैं और टेंपो चालक केवल सवारी देखते हैं सड़क दिखाई नहीं देता ।क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ऐसे टेंपो चालकों पर लगाम लगाने की मांग की है जिससे दुर्घटना में कमी आ सके ।