Home भदोही भदोही में सड़क दुर्घटना में चार गंभीर

भदोही में सड़क दुर्घटना में चार गंभीर

bhadohi

घोसिया:सावन महीने में जहाँ कावरियों के लिए एक लेन सुरक्षित कर दक्षिणी लेन से आवागमन चालू किया गया है वहीं जीटी रोड पर नियम कानून के तहत न चलने के कारण दुर्घटना में इजाफा हुआ है । औराई कोतवाली अन्तरगत् मंगलवार को दोपहर में दो मोटरसाइकिल सवारों को एक गलत लेन से जा रहे आटो चालक ने धक्का मार कर फरार हो गया ।bhadohi

बताया जाता है कि मोहम्मद ताहिर 32 वर्ष एवं मोहम्मद सलीम 28 वर्ष दोनों सगे भाई निवासी नई बस्ती पांडेपुर वाराणसी मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदारी भारतगंज मांडा इलाहाबाद जा रहे थे एवं पूजा विंद 25 वर्ष प्रिया बिंद 22 वर्ष दोनों सगी बहन पुत्री राम प्रसाद बिंद निवासी भटौली मिर्जापुर अपनी स्कूटी से वाराणसी जा रही थी जैसे ही जीटी रोड पर दक्षिणी लेन घोसिया पहुंची की एक अज्ञात ऑटो चालक ने स्कूटी सवार बालिकाओ को धक्का मार दिया जिसके कारण बालिकाएं एक मोटरसाइकिल सवार से जा भिड़ी जिससे चारों सड़क पर बेतहाशा गिर पड़े और चारों को गंभीर चोटें आई।road accidents in Bhadohi

घटना की सूचना पर औराई कोतवाल सुनील दत्त दुबे मौके पर पहुंचे और चारों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई ले गए जहां से चारों की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया।road accidents in Bhadohi

ज्ञातव्य हो कि जीटी रोड के किनारे बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए हैं पटरी न होने से लोगों का चलना फिरना दुश्वार हो गया है यहां तक कि जिसको अगल-बगल गांव में जाना होता है वह गलत लाइन का प्रयोग करते हैं और टेंपो चालक केवल सवारी देखते हैं सड़क दिखाई नहीं देता ।क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ऐसे टेंपो चालकों पर लगाम लगाने की मांग की है जिससे दुर्घटना में कमी आ सके ।

Leave a Reply