Home मिर्जापुर गोवध हेतु ले जाये जा रहे चौदह गोवंश (बैल) व एक डीसीएम...

गोवध हेतु ले जाये जा रहे चौदह गोवंश (बैल) व एक डीसीएम वाहन बरामद

452
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल
रिपोर्ट : रामलाल साहनी

मिर्जापुर: पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री द्वारा गठित टीम के उप निरीक्षक सूर्यनाथ यादव व उनकी टीम के सदस्य ज्ञानेन्द्र यादव और रामप्रवेश दुबे के द्वारा आज डगमगपुर पहाड़ी में वध हेतु डीसीएम वाहन से ले जाये जा रहे चौदह गोवंशज(बैलों) की बरामदगी की गयी। अँधेरा होने के कारण व जंगल के कारण गो-तस्कर मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गए। जहाँ से बैलों से लदी डीसीएम वाहन पकड़ी गयी जिसका नंबर UP62 AT 3221 है। थाना पुलिस की इस कार्यवाही से गो-तस्करों द्वारा किये जा रहे अपराध में कमी आएगी। मामले के सम्बन्ध में सम्बंधित थाने में अपराधियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम व गो-वध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply