अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ज्ञानपुर प्रखंड की ओर से धर्म रक्षा अर्पण निधि कार्यक्रम उमरिया गांव में मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष तरुण शुक्ला ने कहा कि धर्म रक्षा अर्पण निधि कार्यक्रम के माध्यम से संपूर्ण हिंदू समाज को एक सूत्र में जोड़ने का काम किया जाएगा तथा आने वाले समय में समाज मजबूत स्तंभ के रूप में खड़ा किया जाएगा।
कार्यक्रम में संगठन के जिला प्रभारी संतोष दुबे ने कहा कि हिंदू समाज को एक मंच से जोड़ने के लिए संगठन ने राष्ट्रीय बजरंग दल एवं राष्ट्रीय छात्र परिषद की सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है जिसमें हिंदू नौजवानों को शामिल किया जाएगा देश व धर्म पर कुठाराघात करने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा। संगठन के ज्ञानपुर प्रखंड प्रभारी माननीय दिवाकर मिश्रा ने कहा कि संगठन द्वारा दिए गए अभियान को पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें और संगठन को मजबूत बनाएं।