Home मुंबई जरुरतमंद दिव्यांग हेतु निःशुल्क उपकरण वितरण का आयोजन संपन्न

जरुरतमंद दिव्यांग हेतु निःशुल्क उपकरण वितरण का आयोजन संपन्न

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

कल्याण:पूर्व स्थित तिसाई देवी माता मंदिर के प्रांगण में शिवसेना नेता एवं ठाणे जिला पालकमंत्री माननीय एकनाथ संभाजी शिंदे की अध्यक्षता में दिव्यांगो की जरुरत हेतु उपकरणो के शिविर का आयोजन 30 सितम्बर को किया गया था। जिसमें सैकङो जरूरतमंदो को मुफ्त कृत्रिम अवयव, ट्रायसाईकिल, व्हील चेयर, कैलिपर, ब्रेल किट आदि वितरित किया गया। बता दें कि कार्यक्रम के शुरूवाती दौर में ही प्रगति अंधविद्यालय के छात्रों ने अपने पसंदीदा गानो को लयबद्ध गाकर और उस गानो पर नृत्य कर उपस्थित जनसमूहो सहित अतिथिगणो का मन मोह लिया। बतातें चले कि कल्याण के खासदार श्रीकांत शिंदे के तरफ से विभिन्न जगहो पर शुरू किए ऐसे-ऐसे आयोजनो से अबतक हजारो जरूरतमंद लाभान्वित हो चुके है। इसी कारण इनके क्षेत्रो में इनके द्वारा किये जा रहे ऐसे कार्यो को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियो में वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डा. प्रकाश आमटे, डा. मंदाताई आमटे के अलावा आमदार डा. बालाजी किणीकर, आमदार सुभाष भोईर, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक भिमनवार, जिलाप्रमुख गोपाल लांडगे, उपजिलाप्रमुख चंद्रकांत बोडारे, ठाणे महापालिका महापौर मीनाक्षी शिंदे, कल्याण-डोम्बीबली महानगरपालिका की महापौर विनिता राणे, अंबरनाथ के नगराध्यक्ष मनीषा वालेकर, ठाणे के उपमहापौर रमाकांत मढवी, कल्याण के महानगरप्रमुख विजय साल्वी, शहर प्रमुख विश्वनाथ भोईर,डोम्बीवली शहर प्रमुख राजेश मोरे के साथ साथ अनेको कडोंमपा के नगरसेवक,नगरसेविका, शिवसेनापदाधिकारी, शिवसेना महिलापदाधिकारी, शिवसैनिक एवं युवाशिवसैनिक तथा कल्याण मतदारसंघ के सैकङो नागरिकजन भी उपस्थित थे। इस आयोजन मे सुश्रूषा अपंग सहाय्य सेवा संघ, अपंगालय, धर्मवीर दिव्यांग सेना, अपंग सेवा संघ, आमराई, रुग्णमित्र के भरत खरे ,शरद पवार, निंबाजी वाघ, नूर जहां खान आदि प्रतिनिधीयो ने भी भाग लिया। यह जानकारी कैलाशनगर शिवसेना शाखा के प्रभारी जगदीश तरे के द्वारा मिली

Leave a Reply