Home जौनपुर जौनपुर में शिविर लगाकर 839 मरीजों का किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

जौनपुर में शिविर लगाकर 839 मरीजों का किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

826
0

जौनपुर। मदरसा बदरुल उलूम मनेछा के तत्वावधान में इंडिया अलखैर फाउंडेशन द्वारा रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल आधा दर्जन से अधिक डाक्टरों की टीम ने 839 मरीजोंं का परीक्षण किया। और उन्हें निःशुल्क आवश्यक दवाइयां दी।

मनेछा में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन समाजसेवी खुर्शीद आलम ने किया। उन्होंने कहा कि समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है। हर इंसान में एक दूसरे के प्रति हमेशा सहयोगात्मक विचार होना चाहिये। शिविर में मरीजों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। जो शाम तक चलता रहा। डाक्टरों की टीम में डा.मो.आजम, डा.अब्दुर्रहमान मोजाहिद, डा.मोहसीन जफर, डा.इरफान अहमद, डा.रिबूज्जमां, डा.सुबिया आदिल शामिल रहे।

इंडिया अलखैर फाउंडेशन के डायरेक्टर डा.सईद अख्तर मसीह ने बताया कि उनकी संस्था की तरफ से नगर और ग्रामीणांचल क्षेत्रो में निःशुल्क कैम्प लगाकर गरीबो की सेवा की जाती है। शिविर के आयोजक पत्रकार हाजी जियाउद्दीन ने आभार प्रकट किया। सहयोग में डा.सैफ अहमद, नदीम खान, डा.साहीन परवीन, डा.अनवर, विकास, महेंद्र श्रीवास्तव, अबू जैद, तैय्यब वफीक अहमद, फैज सकलैन, हुजैफा खान व अन्य रहे।

Leave a Reply