Home वाराणसी पाण्डेयपुर वाराणसी में हुआ वार्षिकोत्सव पर मुफ्त चिकित्सा शिविर

पाण्डेयपुर वाराणसी में हुआ वार्षिकोत्सव पर मुफ्त चिकित्सा शिविर

548
0

वाराणसी। दि मेडिसिटी न्यूरो एण्ड क्रिटिकल केयर हास्पीटल के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में दौलतपुर रोड, पाण्डेयपुर वाराणसी में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बहुत से गरीब, असहाय बीमार व्यक्तियों ने इसका लाभ उठाया। यह शिविर ओ पी डी के डाॅक्टर वी के यादव (एम डी जनरल मेडिसिन) एवं डाॅक्टर अभिमन्यु सिंह (त्वचा रोग विशेषज्ञ) के देखरेख में संपन्न हुआ।

उक्त हास्पीटल में स्त्री रोग व प्रसूति रोग, शिशु एवं बाल रोग,जनरल आपरेशन, हड्डी एवं जोड़ रोग, गुर्दा रोग,बर्न यूनिट,न्यूरो एण्ड स्पाइन सर्जरी, दंत एवं मुखरोग विभाग, नेत्र रोग विभाग की सुविधा के साथ-साथ वेंटिलेटर, आई सी यू,एन आई सी यू, ई सी जी, पैथोलाजी,इमरजेन्सी सेवा और आधुनिक ओ टी की सुविधा 24 घंटे रहती है। उक्त वार्षिकोत्सव समारोह में भा•ना•क•वि•से•स• (रजि) के संरक्षक डाॅक्टर आशीष शर्मा (एम डी) एवं उप कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply