Home मुंबई मुलुंड युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर २५ अगस्त को सम्पन्न

मुलुंड युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर २५ अगस्त को सम्पन्न

मुंबई। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के 75 वें जन्मदिवस पर मुलुंड युवक कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित सिंह एवं युवा ब्रिगेड असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सचिन सिंह द्वारा फोर्टिस हॉस्पिटल, मुलुंड के सहयोग से “मुफ्त चिकित्सा शिविर “का आयोजन कपिल क्लीनिक, केशव पाड़ा, मुलुंड(प) में किया गया था जिसमें काफी जरूरतमंद नागरिक उपस्थित होकर इन शिविर के निःशुल्क सेवाओं का लाभ लिए।

इस शिविर का उद्घाटन डॉ बाबुलाल सिंह(उपाध्यक्ष-मुंबई कांग्रेस) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में चरण सिंह सप्रा (राष्ट्रीय प्रवक्ता, उपाध्यक्ष-मुंबई कांग्रेस), गोविन्द सिंह(उपाध्यक्ष-मुंबई कांग्रेस), बी के तिवारी, सुनील गंगवानी(महासचिव द्वय,मुंबई कांग्रेस), राकेश शेट्टी(राष्ट्रीय सचिव-कांग्रेस सेवादल), डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह (कार्याध्यक्ष-ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस), राणा रावत(पर्यवेक्षक)उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अयूब सैय्यद, उत्तम गीते, कैलाश पाटिल, रमेश विश्वकर्मा, नीता जोशी, सुखबीर कौर, संतोष विश्वकर्मा, हेमन्त बापट, कमलेश पाटिल, डॉ आर एम पाल, जसीम खान(फोर्टिस हॉस्पिटल), संतोष सोनावणे, रविन्द्र मोहिते, भरत अमेसर, कैलाश बोम्बले, संतोष सिंह, त्रिवेणी गोस्वामी, बबिता गुप्ता, अश्विनी पोछे, अपर्णा रॉय, कौशल्या गायकवाड़, कालिंदी सिंघाड़े, उन्मेष पाटिल, विनायक घाणेकर, बीरेन्द्र चतुर्वेदी, हरीश गुप्ता, राजेश गायकवाड़, राजन उटवाल, सानू शेख उपस्थित रहे।

शिविर में तकरीबन 230 लोगों के से भी अधिक जरूरतमंदो के ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हृदय रोग(ई सी जी), नेत्र जाँच आदि किया गया एवं फोर्टिस हॉस्पिटल के तज्ञ डॉक्टरों द्वारा उचित चिकित्सा सलाह दी गयी। शिविर के आयोजन में युवक कांग्रेस के नितेश सिंह, मनोज संसारे, शेरोन वाघमारे, अमित यादव, राकेश मिश्रा, शरीफ खान, राजू कोपनार, विजय ठक्कर, अविनाश पाठक, नवीन सिंह, संदेश सिंह, अमित जायसवाल, प्रेम कुमार, राजेश जैसवार, प्यारेलाल जायसवाल का विशेष योगदान रहा जिसकी क्षेत्र में काफी प्रशंसाँए मिल रही है।

Leave a Reply