Home मुंबई बांद्रा में गरीब बच्चों के लिए मुफ्त मोबाइल वाचनालय का शुभारंभ

बांद्रा में गरीब बच्चों के लिए मुफ्त मोबाइल वाचनालय का शुभारंभ

219
0

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा लॉकडाउन के दौरान बच्चों तक अबाधित रूप से शिक्षा देने का कार्य लगातार जारी है। शिक्षण अधिकारी महेश पालकर लगातार इस काम में लगे हुए हैं। गुरुवार को बांद्रा पूर्व के बहराम नगर परिसर में गरीब बच्चों के लिए मुफ्त मोबाइल वाचनालय का शुभारंभ किया गया। पश्चिमी उपनगर उप शिक्षण अधिकारी श्रीमती सुजाता खरे, एच पूर्व विभाग की प्रशासनाधिकारी (शालाएं), श्रीमती छाया साळवे एवं के /पुर्व विभाग की प्रभारी प्रशासन अधिकारी (शालाएं) व उर्दू माध्यम की शिक्षण निरीक्षक (के पुर्व, एच पूर्व व पश्चिम) श्रीमती अफसाना कलीम जिया द्वारा बांद्रा पूर्व के बेहराम नगर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मोबाईल लायब्ररी का उदघाटन किया गया।

यह मोबाइल लायब्ररी उर्दु शिक्षक युनियन एवं युवा फाऊंडेशन के प्रयत्न से शुरू हुई है। इस शुभ अवसर पर उर्दू युनियन के अध्यक्ष श्री जावेद अन्सारी तथा युवा फाऊंडेशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। मोबाईल लायब्ररी की स्थापना का एकमात्र उद्देश ऑनलाईन शिक्षा में गरीब विद्यार्थियों की सहायता करना है।

Leave a Reply