Home जौनपुर पत्रकार के स्वस्थ होने के लिए दोस्तों ने मंदिर में कराया जाप

पत्रकार के स्वस्थ होने के लिए दोस्तों ने मंदिर में कराया जाप

480
0

जौनपुर। देश की सियासत और समाज में जाति धर्म का जहर घोलने वालों को हिन्दू मुस्लिम दोस्ती का आइना देखने को मिला श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर शंकर सीता उपवन सेंट थामस रोड पर। जहां मुस्लिम और हिन्दू दोस्तों ने कैंसर से जूझ रहे साथी के लिए पांच दिवसीय महा मृत्युजंय जाप का आयोजन कराया।

जेसीआई शाहगंज संस्कार सक्रिय सदस्य व पोर्टल जर्नलिस्ट शाहगंज नगर के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी रवि शंकर वर्मा कैंसर रोग से ग्रस्त हैं। जिनका उपचार मुंबई के प्रिंस अली खान में चल रहा है। जहां 14 दिसंबर को वरिष्ठ सर्जन डा. सुल्तान प्रधान द्वारा आप्रेशन किया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर होने पर साथियों और जानने वालों ने मदद भी कर रहे हैं। धर्मशास्त्र के अनुसार लोगों ने महा मृत्युजंय जाप की सलाह दी।

उक्त सलाह को पूरी करने का बीड़ा उठाया जेसीआई शाहगंज संस्कार के अध्यक्ष एखलाक खान ने। जिनका साथ ग्रैंड लान मैरेज लान के स्वामी गुलाम साबिर, अध्यापक राजेश चौबे, पशु चिकित्सक डा. आलोक सिंह पालीवाल ने देते हुए श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर जाप कराने का सुझाव दिया। मंदिर के पुजारी अमर प्रकाश पाण्डेय से मिलकर सारी बात बताई गई तो पुजारी जी भी काफी प्रभावित हुए। और जाप के लिए पूरी टीम तैयार हो गई। पुजारी जी ने वाराणसी से ब्राम्हण साथियों लक्ष्मी दत्त पांडेय, जय जयराम पांडेय, दुर्गा प्रसाद पाण्डेय को बुलाकर मंदिर पर पांच दिवसीय जाप शुरु किया गया। गुरुवार को पूर्णाहूति के पश्चात समापन अवसर पर साथियों ने शामिल होकर अपने साथी रवि शंकर के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। हिन्दू मुस्लिम साथियों के सहयोग से हुए जाप के आयोजन की सराहना होती रही।

Leave a Reply