Home जौनपुर 23 नवंबर से दो पालियों में होगी यूजी-पीजी की परीक्षाएं

23 नवंबर से दो पालियों में होगी यूजी-पीजी की परीक्षाएं

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने शासन की गाइडलाइन के मुताबिक यूजी-पीजी परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। जिसका फैसला शनिवार को विश्वविद्यालय में परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया। परीक्षा 23 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच दो पालियों में कराई जाएगी। यूजी प्रथम वर्ष में एक प्रश्नपत्र व पीजी में दो प्रश्नपत्र की परीक्षा छात्रों को देनी पड़ेगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा दो से पांच बजे तक होगी।

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण व लॉक डाउन के चलते पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक-परास्नातक की मुख्य परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। जिसके बाद शासन से जारी गाइडलाइन के मुताबिक सिर्फ यूजी-पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराकर रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया। यूजी-पीजी प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत करने का निर्णय लिया गया था। इसके बाद इन छात्रों के स्कालरशिप व अन्य कई मामलों में बाधा उत्पन्न होने लगी। जिसके बाद शासन ने विश्वविद्यालय से यूजी परीक्षा में कम से कम एक प्रश्नपत्र व पीजी में दो प्रश्नपत्र की परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया। इसके लिए सभी विश्वविद्यालय को परीक्षा तत्काल कराने का निर्देश भी जारी कर दिया गया।
इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह, डा.रणविजय सिंह, डा.विजय सिंह, डा.राहुल सिंह, डा.अविनाश पाथर्डिकर, डा.राम नारायण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply