भदोही। काफी इंतजार के बाद 18 अक्टूबर शुक्रवार को देशभर में रिलीज होने जा रही है। प्रदर्शन के पहले फिल्म यूनिट द्वारा देश के कई शहरो में फिल्म का प्रमोशन जोरदार तरीके से किया गया। जंक्शन वाराणसी एक अमर प्रेमकथा के सुमधुर गीत पहले से ही लोगों के दिलोदिमाग में छाया हुये हैं। इस हिंदी फिल्म में पहली बार गांव की गलियों से खेत खलिहान और बनारस की विहंगम दृश्यों का वर्णन किया गया है। यह हिंदी फिल्म पूर्णत: संस्कारी व पारिवारिक मर्यादा को ध्यान में रखकर बनायी गयी है।
बता दें कि इस फिल्म के निर्माता कमलेश सिंह राजपूत हैं, जो उत्तरप्रदेश के भदोही जिले के पिपरी गांव में हैं। मुम्बई में व्यवसाय करने वाले कमलेश सिंह राजपूत ने पहली बार फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा तो उसके फिल्मांकन के लिये अपना गांव पिपरी चुना। ताकि गांव के लोगों को रोजगार मिल सके। पूरे एक माह तक चली शूटिंग में पिपरी में उत्सव का माहौल रहा। इस दौरान काफी लोगों को राजगार मिला। वहीं इस फिल्म में काफी संख्या में स्थानीय कलाकार भी हैं।
फिल्म का प्रदर्शन अन्य शहरों की तरह भदोही में भी हो रहा है। जिले के गोपीगंज स्थित तुलसी चित्र मंदिर में प्रदर्शित हो रही फिल्म को देखने के लिये लोगों में उत्साह का संचार हैं। धीरज पंडित द्वारा निर्देशित जंक्शन वाराणसी ”एक अमर प्रेम कथा” 2019 का बॉलीवुड ड्रामा है। फिल्म में देव शर्मा, अंजलि अबरोल और जरीना वहाब व धीरत पंडित प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण कमलेश सिंह राजपूत ने आर्यन एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले किया है। सुशांत शंकर ने फिल्म का संगीत तैयार किया है।