भदोही। नईबाजार भदोही गैस सर्विस की ओर से शुक्रवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में संचालक सहित एजेंसी कर्मी व ग्राहक शामिल हुए। हांथो में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तिया लिए कर्मी मतदान महादान का संदेश दे रहे थे। एजेंसी संचालक डा.विनोद कुमार सोनकर शाश्त्री ने बताया कि इंडियन आयल के निर्देश पर ईधन गैस एजेंसी संचालको की ओर से मतदाता जागरुकता रैली निकाले का निर्देश है।जिस कड़ी में रैली निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान प्रत्येक मतदाता का नैतिक कर्त्तव्य है। अधिकाधिक मतदान से ही एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चयन संभव है।
विभिन्न मार्गो पर कर्मियो ने नारे लगाएं जो लोगो का धनाकृष्ट कर रहा था। युवा हो तुम देश की शान-जागो उठो करो मतदान, एक वोट से होती जीत हार-वोट न हो कोई बेकार, घर-घर अलख जगाएंगे-मतदाता जागरुक बनाएंगे, आप का वोट है आप की ताकत- लोकतंत्र की है ये लागत आदि स्लोगन लिए चलते रहे। रैली एजेंसी से निकल कर विवेकानन्द, मथुरापुर चौराहा, घमहापुर रोड़, दलित, जमुनीपुर मार्ग, धौरहरा होते हुए पुनः एकमा से हुलासपुर मार्ग होते हुए एजेंसी पर आकर समाप्त हुआ।रैली में प्रभात मिश्र, अशोक सिंह, छोटेलाल, बरसाती पटेल, मोती लाल, तौसीफ अंसारी, अशोक दूबे पप्पू, शिव कुमार, मिठाई लाल गुप्ता, सुशील मौर्य, निर्दोष मौर्य, रामनंदन मौर्य, आदि शामिल रहे।