Home मुंबई गांधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक -तुषार गांधी

गांधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक -तुषार गांधी

212
0

मुंबई
उत्तर-पूर्व मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी, अखिल भारतीय प्रोफेसनल कांग्रेस और गुजराती सेल के संयुक्त तत्वावधान में 31 जनवरी को घाटकोपर के एसएनडीटी कालेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर गांधी जी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने एक घंटे से अधिक का ऑनलाइन व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता पूर्व मंत्री मो.आरिफ नसीम खान ने अपने ओजश्वी भाषण से कांग्रेसजनों में उत्साह भरा। पूर्व विधायक वीरेंद्र बक्शी, मुंबई कांग्रेस के महासचिव एवं प्रवक्ता आनंद शुक्ला, मुंबई गुजराती सेल के अध्यक्ष भरत पारेख और जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा रीना पाटील ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में केतन शाह, कमलेश कपासी, दिनेश ठक्कर, योगेश भाई, भूषण देसाई, सविता कांबले, नासिर खान, सुधीर चौहान, सुरभि द्विवेदी, प्रद्दूम यादव, प्रिंस जैन, रामजी शुक्ला, मनोज राजभर, बृजेश शर्मा और रौनक रावल सहित भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन केतन शाह की तरफ से किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में नकुल चटर्जी और पूर्वांग गांधी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आभार प्रकट करने के पश्चात राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Leave a Reply