Home भदोही भाजपा सरकार के खिलाफ बेतहाशा महंगाई को लेकर गरजी कांग्रेस जिलाध्यक्ष

भाजपा सरकार के खिलाफ बेतहाशा महंगाई को लेकर गरजी कांग्रेस जिलाध्यक्ष

867
0
nilam mishra

बेतहासा महंगाई को लेकर 10 सितम्बर को भारत बंदी को लेकर बनायी जा रही रूप रेखा

गोपीगंज नगर स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉक्टर नीलम मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार डीजल व पेट्रोल में 2014 के बाद से अब तक 12 बार बृद्धि किया है जिससे पेट्रोल में 211 पॉइंट 7% की वृद्धि तथा डीजल में 443 पॉइंट 6% की वृद्धि का लाभ केंद्र सरकार को हुआ है और इसका सीधा तथा जीता जागता उदाहरण है कि अभी तक कोई भी गरीब धनवान नहीं बन सका कहां कि मैं भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार लोगों से यह जानना चाहती हो कि तमाम टैक्स भारतवर्ष के लोगों पर लगा दिया गया है ।

नोटबंदी की गई सभी के खातों को आधार से लिंक किया गया लेकिन तमाम चीजों में महंगाई आई तो लेकिन उसका फायदा भारत के किस गरीब को दिया जा रहा है। सब्जियों में बेतहाशा बृद्धि जो सब्जियां गरीबों के घरों तक नहीं पहुंच पा रही है। रेलवे के किराया में वृद्धि और तो और प्लेटफार्म टिकट ₹3 से ₹20 कर देना क्या इससे गरीबों का विकास होगा निश्चित तौर पर बता दें कि गरीबों का विकास नहीं विनाश कर रही है भारतीय जनता पार्टी की सरकार। कांग्रेस के समय में कुछ संस्थाओं की शुरुआत की गई थी जैसे आशा प्रेरक शिक्षा प्रेरक जिनका भी आज शोषण किया जा रहा है और उन्हें समाप्त करने की साजिश रची जा रही है भाजपा की सरकार आम जनता का शोषण कर रही है भाजपा सरकार बहुरूपिया का कार्य कर रही है भारतवर्ष के नागरिकों को सिर्फ लालीपाप देकर गरीब को धनवान नही धनवानों को ही धनवान बना रही है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर राहुल गांधी के 10सितम्बर को भारत बंद करने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेश पार्टी तो भारत बंद को सफल करवाने का पूरा प्रयास करेगी ही अन्य पार्टियां भी अगर इस बंदी को सफल कराने में सहयोग करना चाहती हैं उनका पार्टी स्वागत करती है।

Leave a Reply